होम latest News पराली से प्रदूषण पर नाराज हुईं मरियम नावाज, तो जानें क्या बोले...

पराली से प्रदूषण पर नाराज हुईं मरियम नावाज, तो जानें क्या बोले Punjab के CM Bhagwant Maan

0

पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर अब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं.

भारत- Pakistan के बाद अब वायु प्रदूषण एक मुद्दा बन गया है. पराली चलाने की वजह से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर Pakistan के नेताओं ने भारत पर तंज कसना शुरू कर दिया है.

Pakistan ने अपने देश में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है. Pakistan के Punjab प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि पंजाब से लेकर पाकिस्तान तक वायु प्रदूषण बढ़ रहा है.

Punjab के मुख्यमंत्री Bhawant Maan ने पराली के धुएं को लेकर पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज का बातों ही बातों में मजाक उड़ाया है.

Punjab के धुएं को लेकर Pakistan ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है. पाकिस्तान का कहना है कि Punjab में पराली जल रही है और धुआं लाहौर तक पहुंच रहा है. Pakistan ने इसके लिए Punjab को जिम्मेदार ठहराया है. मरियम ने यह भी कहा है कि वह इस संबंध में Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखेंगी.

CM मान ने मरियम नवाज पर कसा तंज

मुख्यमंत्री Bhawant Maan ने मरियम नवाज पर तंज कसते हुए कहा “एक Pakistani  Punjab की मुख्यमंत्री हैं मरियम, नवाज शरीफ की बेटी, वो कह रही हैं कि मैं भगवंत मान को चिट्ठी लिखूंगी कि आपका धुआं लाहौर आता है. इधर दिल्ली के लोगों का कहना है कि यहां का धुआं दिल्ली जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि हमारा धुआं चक्कर ही काट रहा है, जो भी आता है, हमें कहने लग जाता है. मैंने कहा कि तू भी चिट्ठी लिख ले. सीएम मान ने पूर्व CM Captain Amarinder Singh की Pakistani दोस्त अरूसा आलम का नाम लिए बगैर कहा कि पहले हम एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं, तू भी दुखी कर ले.

दरअसल कुछ दिन पहले पाकिस्तान के Punajb की मुख्यमंत्री ने लाहौर के प्रदूषण के लिए भारत के पंजाब में जल रही पराली के धुएं को जिम्मेदार ठहराया था.

CM Maan ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मान ने कहा कि हम केंद्र से पराली प्रबंधन के लिए किसानों को विशेष रियायतें देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में पराली का प्रबंधन करना मुश्किल हो रहा है.

बता दें कि पराली जलाने के मुद्दे पर हर साल Supreme Court और एनजीटी कई राज्यों को फटकार लगाती है, लेकिन हालात सुधरने की बजाय हर साल बिगड़ते जा रहे हैं. इन दिनों दिल्लीवासियों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.

पिछला लेखसिर्फ 15 दिन में छुड़ाएं इंसुलिन, Swami Ramdev ने बताए टिप्स, Diabetes को काबू करने में असरदार हैं ये Ayurvedic उपाय
अगला लेखKulhad pizza couple को मिली पुलिस Security