होम latest News ‘न Patiala Peg गाएं, न बच्चों को…’ Diljit Dosanjh के शो पर...

‘न Patiala Peg गाएं, न बच्चों को…’ Diljit Dosanjh के शो पर Telangana Govt का फरमान, स्टेज पर सिंगर नहीं गा पाएंगे अपने ये हिट सॉन्ग

0

 हाल में ही उन्होंने Delhi और Jaipur में Show किए थे।

 मशहूर Punjabi सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से इस देश-विदेश में इस समय चर्चा में बने हुए हैं।

हाल में ही उन्होंने Delhi और Jaipur में Show किए थे। उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग आए थे।

उनका अगला कॉन्सर्ट आज (15 November) को Hyderabad में होना था। लेकिन इससे पहले ही वो विवादों में फंस गए हैं। कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही अब Telangana Govt ने Diljit Dosanjh को नोटिस भेज दिया है। इस नोटिस में सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया है।

सरकार की ओर से भेजे गए नोटिस में Diljit Dosanjh को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए हैं।

Notice  के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है। ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले। दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है।

भेजे गये Notice में पुराने शो किया गया है जिक्र

सरकार द्वारा भेजे गये नोटिस में Diljit Dosanjh के पुराने कॉन्सर्ट की वीडियो का सबुत भी दिया गया है।

जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है। Diljit Dosanjh के शो और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सीज को लेकर तेलंगाना सरकार मुस्तैद नजर आ रही है।

Delhi Concert के बाद ट्रोल हुए थे सिंगर Diljit

आपको बता दें कि बीते महीने अक्टूबर में Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट दिल्ली में हुआ था, जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

हालांकि, अपने इस कॉन्सर्ट के बाद सिंगर को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था, क्योंकि जब शो खत्म हुआ तो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में काफी गंदगी देखने को मिली। लोगों ने वहां कूड़े का ढेर बना दिया था। जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी।

पिछला लेखPolice का बड़ा खुलासा, घटनास्थल पर कपड़े बदल कर फिर आया था Shooter
अगला लेखCM Bhagwant Maan का ये खास प्रयास ला रहा रंग, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में भारी कमी