होम latest News Chandigarh में Haryana को जमीन देने पर भड़के Punjab के मंत्री ETO

Chandigarh में Haryana को जमीन देने पर भड़के Punjab के मंत्री ETO

0

तनाव पैदा करने की साजिश है ये फैसला

Chandigarh में विधानसभा के लिए हरियाणा को जमीन आवंटन को लेकर पंजाब सरकार लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है। हाल ही में प्रदेश के बिजली और लोक निर्माण मंत्री Harbhajan Singh ETO ने Chandigarh में Haryana  विधानसभा भवन के निर्माण के लिए जमीन अलॉट करने के फैसले का कड़ी अलोचना की है। Punjab मंत्री Harbhajan Singh ETO ने कहा कि ये फैसला दोनों राज्यों के बीच तनाव पैदा करने की साजिश है।

कैबिनेट मंत्री का केंद्र सरकार से अग्रह

इसके साथ ही मंत्री Harbhajan Singh ETO ने केंद्र सरकार से अग्रह करते हुए Chandigarh पर Punjab  के ऐतिहासिक और कानूनी दावों का सम्मान करने और इसकी स्थिति को बदलने वाली किसी भी कार्रवाई को तुरंत रोकने के लिए कहा है।

इस दौरान मंत्री ईटीओ ने जोर जेते हुए कहा कि Punjab  की राजधानी होने के नाते चंडीगढ़ यहां के लोगों के दिलों में खास स्थान रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ की जमीन हरियाणा को आवंटित करने से पंजाबियों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचेगा।

दोनों राज्यों के बीच पैदा हो रहा संघर्ष

मंत्री Harbhajan Singh ETO ने कहा कि केंद्र सरकार पहले Punjab और Haryana के किसानों के आंदोलन के आगे झुक गई थी। लेकिन अब उनका यह फैसला दोनों राज्यों के बीच संघर्ष पैदा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राज्य से चावल उठाने में देरी के कारण Punjab के किसानों को धान खरीद के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने तर्क दिया कि यह फैसला भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य के विकास फंड को रोकने और राज्य के हितों की अनदेखी करने जैसी हरकतों की तरह है।

पिछला लेखPunjab Government की सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए खास योजना, ऐसे मिलेगा लाभ
अगला लेखJammu – Kashmir की हवा को जहरीली बना रहा Pakistan