होम latest News Sukhbir Singh Badal ने Shiromani Akali Dal के अध्यक्ष पद से दिया...

Sukhbir Singh Badal ने Shiromani Akali Dal के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0

Sukhbir Singh Badal ने आज Shiromani Akali Dal के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हैं।

Shiromani Akali Dal के अध्यक्ष Sukhbir Singh Badal ने आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हैं।
इस बात की जानकारी Dr. Daljit Singh Cheema  ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा हैं, कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो सके।
उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास जताने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
बता दें, Sukhbir Singh Badal को इस साल अगस्त में ‘तन्खाय्या’ घोषित किया गया था। हालांकि, उन्हें सजा का इंतजार है। इसके मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल ने पहले पंजाब में उपचुनाव नहीं लड़ने का विकल्प चुना था।
हाल ही में Sukhbir Singh Badal ने श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय का दौरा किया और अपनी सजा के बारे में जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए एक लिखित अपील प्रस्तुत की।
अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि घोषणा के बाद से ढाई महीने से अधिक समय हो चुका है, और उन्होंने अकाल तख्त के आदेशों के अनुसार राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने से परहेज किया है।
उन्होंने सिख समुदाय और पंजाब के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर जाेर दिया और राजनीतिक भागीदारी से प्रतिबंधित होने के कारण कार्रवाई करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की हैं। इस सप्ताह ही उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ और PHIMER में उनकी सर्जरी हुई।
 Dr. Daljit Singh Cheema ने जानकारी देते हुए बताया कि शिअद कार्यसमिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है।
यह समिति Sukhbir Singh Badal द्वारा दिए गए इस्तीफे पर विचार करेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी। उल्लेखनीय है कि शिअद के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यसमिति के लिए चुनाव 14 दिसंबर 2024 को होने हैं, जब वर्तमान सदन का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
पिछला लेखChhattisgarh: ताबड़तोड़ Action जारी, Encounter में मारे 5 नक्सली, 2 जवान भी घायल
अगला लेखJalandhar Rural Police की टीम को मिली बड़ी कामयाबी