होम latest News Punjab में हुआ बड़ा Encounter, Police और आरोपी के बीच हुई फायरिंग

Punjab में हुआ बड़ा Encounter, Police और आरोपी के बीच हुई फायरिंग

0

आराेपी के पैर में लगी गाेली, पहले से दर्ज हैं 17 मामले।

Moga में Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया हैं, जहां पर पुलिस आरोपी को हथियारों की बरामदगी के लिए लेने जा रही थीं, तो आरोपी ने वहां मौजूद हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मोगा का रहने वाले आराेपी काे कल देहरादून से गिरफ्तार कर आज हथियारों की रिकवरी के लिए मोगा लेकर आई थी, जिसके बाद आराेपी ने वहां मौजूद हाथियाराें से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें वहां घायल हाे गया हैं।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि मोगा का रहने वाला सुनील कुमार उर्फ बाबा जिसके ऊपर पहले भी 17 मामले दर्ज हैं।
इसने दो भाइयों पे हमला किया था और फिर वहां से फरार हो गया था, कल मोगा पुलिस ने उसे देहरादून से गिरफ्तार किया था और उसके बताने पे आज रिकवरी के लिए एम पी बस्ती में आए थे।
सुनील कुमार ने पिस्टल निकाल कर पुलिस पर दो फायर किए और भागने की कोशिश की, जिसमें पुलिस की ओर से जवाबी फायर किए, जिसमें सुनील कुमार की टांग पे गोली लगी और उसको काबू कर लिया गया।
पुलिस ने इसके बाद इलाज के लिए उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कर दिया है।
पिछला लेखPunjab: शंभू बॉर्डर से किसान 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर करेंगे कूच
अगला लेखIPL नीलामी पर्थ टेस्ट के लिए कोई बाधा नहीं बनेगी : Pat Cummins