होम latest News Mohali में हुए हमले में घायल दिलप्रीत सिंह की PGI में इलाज...

Mohali में हुए हमले में घायल दिलप्रीत सिंह की PGI में इलाज के दौरान मौत

0

 दिलप्रीत सिंह की भी चंडीगढ़ PGI में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर गांव कुंभड़ा में हुए हमलें में गंभीर रूप से घायल हुए दिलप्रीत सिंह की भी चंडीगढ़ PGI में उपचार के दौरान मौत हो गई। संक्रमण अधिक होने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि पंजाब में हाल ही में एक बड़ी घटना घटी, जिसमें मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर गांव कुंभड़ा में दो युवकों दमन और दिलप्रीत सिंह पर पांच-छह लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दमन की मौत हो गई।
हालांकि इससे पहले मृतक युवक दमन के परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने मामले को सुलझाने का दावा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहाली पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जिसकी जानकारी डीआईजी रूपनगर रेंज नीलांबरी विजय जगदाले ने दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 नवंबर को गांव कुंबड़ा में युवकों के बीच पार्किंग को लेकर हुआ मामूली विवाद मारपीट के बाद गंभीर हो गया था, जिसमें दमन नामक युवक की मौत हो गई थी और उसका दोस्त दिलप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
डीआईजी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन चारों फरार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इनमें अमन, अरुण और आकाश शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इनके साथ वारदात में एक नाबालिग भी शामिल है। डीआईजी ने बताया कि अमन और अरुण के खिलाफ मोहाली के फेज 1 थाने में हत्या के प्रयास का मामला पहले ही दर्ज है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद किया जा सके।
इसके साथ ही मोहाली पुलिस ने अपील की कि इस मामले को प्रवासी बनाम पंजाबी न बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी मोहाली के ही रहने वाले हैं।
डीआईजी ने बताया कि उन आरोपियों की पृष्ठभूमि यूपी से जरूर है लेकिन वे मोहाली में ही जन्मे और पले-बढ़े हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी मोहाली के ही सरकारी स्कूल से की है। पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा साइकिल पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था।
गौरतलब है कि हत्या की रात से ही दमन के परिजनों व ग्रामीणों ने मोहाली एयरपोर्ट रोड पर शव रखकर जाम लगा रखा था और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक जाम न खोलने का ऐलान किया था।
इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस संबंध में एसडीएम दमनदीप कौर, एसपी सिटी हरबीर अटवाल व डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन बल धरने पर जाकर परिजनों व प्रदर्शनकारियों से धरना खुलवाने के लिए बातचीत कर रहे थे। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने एयरपोर्ट पर जाम खोल दिया था।
पिछला लेखसक्रिय राजनीति में लौटने के सवाल पर सिद्धू ने दिया जवाब, कहा “मैं नहीं दे सकता…”
अगला लेख‘राम जी की बारात’ में बंटेंगे उज्जैन के लड्डू, 1 लाख 11 हजार 111 लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या के लिए रवाना