होम latest News ‘राम जी की बारात’ में बंटेंगे उज्जैन के लड्डू, 1 लाख 11...

‘राम जी की बारात’ में बंटेंगे उज्जैन के लड्डू, 1 लाख 11 हजार 111 लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या के लिए रवाना

0

नेपाल के मिथिला में होने वाले श्री राम जानकी विवाह महोत्सव में श्री राम की बारात में मध्यप्रदेश के उज्जैन में बने हुए लड्डू बंटेंगे।

नेपाल के मिथिला में होने वाले श्री राम जानकी विवाह महोत्सव में श्री राम की बारात में मध्यप्रदेश के उज्जैन में बने हुए लड्डू बंटेंगे। इसके लिए कल मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भगवा ध्वज दिखाकर 1 लाख 11 हजार 111 लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या के लिए रवाना करवाया। ये लड्डू अयोध्या के राम जन्मभूमि ट्रस्ट को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की ओर से भेंट स्वरूप भेजे गए हैं, जो राम बारात के दौरान मिथिला में बंटेंगे।
ये लड्डू प्रसाद मुख्यमंत्री की मंशानुरूप श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तैयार करवाये गए है।
डॉ. यादव द्वारा लड्डू प्रसाद के कन्टेनर को उज्जैन में इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या पहुंचाए जाने हेतु रवाना किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डमरूवादन, शंखनाद और वेद ऋचाओं की गूंज से हुआ।
समारोह के दौरान डॉ. यादव ने कहा कि भारत नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक और मैत्री सम्बन्ध बहुत पुराने हैं।
मिथिला नेपाल में भगवान श्री महाकाल का लड्डू प्रसाद वितरण का कदम भारत नेपाल संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी है।
इसके पहले भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशा अनुरूप दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के पांच लाख लड्डू भोग प्रसाद अयोध्या पहुंचाए गए थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं को लागत मूल्य पर लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराया जाता है।
ये प्रसाद पूर्णत: गुणवत्तायुक्त होकर FSSAI के मानकों के अनुरूप तैयार किया जाता है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित किया जा रहा है।
वर्ष 2021 में सम्पूर्ण भारत में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद के क्षेत्र में हाईजिनिंक उत्कृष्टता में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला सम्भवत: प्रथम धार्मिक संस्थान है और नि:शुल्क अन्नक्षेत्र हाईजिनिक उत्कृष्टता 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला धार्मिक संस्थानों में तीसरा संस्थान है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को सेफ भोग प्लेस का प्रमाण पत्र भी प्राप्त है।
पिछला लेखMohali में हुए हमले में घायल दिलप्रीत सिंह की PGI में इलाज के दौरान मौत
अगला लेखMohammed Shami ने IPL नीलामी की भविष्यवाणी पर मांजरेकर को आड़े हाथों लिया