लुधियाना जिले के हियातपुर गांव से मौत का हैरान करने वाला एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है
पंजाब के लुधियाना जिले में लोहे के गेट के नीचे दबने से एक बच्ची की मौत हो गई. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्ची खेलते-खेलते गेट के पास चली जाती है और फिर गेट बच्ची के ऊपर गिर जाता है. घटना के तुरंत बाद परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचते है, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद से ही पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
लुधियाना जिले के माछीवाड़ा के पास हियातपुर गांव में डेढ़ साल बच्ची बानी की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. बच्ची आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान घर के आंगन में खड़े एक गेट पर वह चढ़ने लग जाती है और फिर देखते ही देखते बानी गेट के नीचे दब जाती है. गेट इतना ज्यादा भारी था कि बच्ची को बिल्कुल भी बचने का मौका नहीं मिलता है.घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसलिए गेट को निकाल कर साइड में दीवार से सटा रखा था.
दादी के साथ रहती थी बच्ची
बानी की चीख सुनते ही घर में काम कर रहे राजमिस्त्री और परिजन बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. मृतक बानी के पिता दर्शन सिंह तलाकशुदा है. दर्शन सिंह आजीविका के लिए अमेरिका चले गये. बानी की देखभाल उनकी दादी करती थीं. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है. वहीं, मृतक की दादी और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
CCTV में कैद हुई घटना
घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर सभी लोग परिवार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. यह घटना लोगों को सीख दे रही है कि बच्चों को कभी अकेला ना छोड़ें और ना ही उनकी जान के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ करें. घटना का वीडियो काफी दर्दनाक है.