होम latest News Yashasvi Jaiswal-KL Rahul ने गाड़ दिया पर्थ में लठ, दूसरे ही...

Yashasvi Jaiswal-KL Rahul ने गाड़ दिया पर्थ में लठ, दूसरे ही दिन टीम इंडिया की जीत फिक्स

0

पर्थ टेस्ट का दूसरा नाम पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा.

पर्थ के जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को कभी ना हारने का घमंड था, लगता है वो घमंड अब टूटने वाला है. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ही इस मुकाबले को जीतने का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
पर्थ टेस्ट का स्कोर देखेंगे तो आपको यही समझ में आएगा. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 104 रनों पर ढेर हो गया और इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर 172 रन जोड़ दिए, नतीजा अब टीम इंडिया 218 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है और अभी तीन दिनों का खेल बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया अगर तीसरे दिन बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगी तो फिर पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के साथ अनर्थ होना तय है.
यशस्वी-राहुल ने गाड़ा पर्थ में लठ
कप्तान जसप्रीत बुमराह के पंजे के बाद टीम इंडिया को दूसरी पारी में बेहतरीन बैटिंग की जरूरत थी और यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल ने ये कर दिखाया.
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 172 रन जोड़ डाले जो कि पिछले 20 सालों में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया के ओपनर्स ने पहली बार किया है. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अर्धशतक जमाया और वो दिन का खेल खत्म होने तक 90 रनों पर नाबाद रहे. केएल राहुल ने भी खराब फॉर्म से उबरते हुए नाबाद 62 रन बनाए.
बुमराह ने किया कमाल
वैसे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के कमाल से पहले बुमराह का जादू चला. टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे बुमराह ने पहली पारी में सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट झटके. बुमराह के दम पर ही टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाने के बावजूद इस मैच में इतनी आगे निकली है. वैसे बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने भी कमाल गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. 2 विकेट सिराज को मिले.
टीम इंडिया की जीत अब क्यों तय है?
टीम इंडिया की जीत अब इसलिए तय मानी जा रही है क्योंकि तीसरे दिन जब वो उतरेगी तो उसके हाथों में सभी 10 विकेट बचे हैं और उसके पास 218 रनों की बढ़त है.
साथ ही पर्थ के ऑप्टस मैदान में कभी कोई टीम चेज़ करते हुए जीती ही नहीं है. यहां खेले गए चारों टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
वैसे अगर पर्थ शहर की बात करें तो यहां के पुराने वाका मैदान पर 2008 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 414 रनों का लक्ष्य भेदा था, तो ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वो दूसरी पारी में बड़े से बड़ा स्कोर बनाए.
पिछला लेखGautam Adani के भतीजे को America की दो टूक, 21 दिन में दो जवाब वर्ना…
अगला लेखSwara Bhaskar ने पति की हार के बाद EVM की चार्जिंग पर उठाए सवाल