Chandigarh में 2 क्लबों के बाहर तेज बम धमाका हुआ है।
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर तेज बम धमाका हुआ है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बम धमाके से जुड़ी CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक शख्स को क्लब के मेन गेट पर कुछ फेंकते हुए देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
बादशाह के क्लब को बनाया निशाना
खबरों की मानें तो चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित 2 क्लबों के बाहर बम धमाके की साजिश को अंजाम दिया गया। यह धमाका सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बाहर देखने को मिला। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेविले बार एंड लाउंज क्लब में जाने-माने रैपर बादशाह की भी हिस्सेदारी है। बम धमाका इतनी तेज था कि क्लब के दरवाजे पर लगे शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
CCTV फुटेज आई सामने
बम ब्लास्ट रात करीब 3:15 मिनट के आसपास हुआ। फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़ी CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बम फेंकने वाले युवक बाइक पर नजर आ रहे हैं। CCTV में देखा जा सकता है कि युवक किसी बम जैसी चीज को क्लब के गेट पर फेंकते हुए मौके से फरार हो गए। कुछ ही देर में क्लब के मेनगेट पर जोरदार धमाका हुआ और हर तरफ धुआं फैल गया।
दहशत फैलाने की कोशिश
पुलिस के अनुसार यह हमला इलाके में दहशत फैलाने के लिए किया गया था। सेक्टर 26 को चंडीगढ़ के पौश इलाकों में गिना जाता है। मौके से बरामद हुई चीजों से अंदाजा लगाया गया कि हमलावरों ने देसी बम का इस्तेमाल किया था। क्लब के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड से उनकी बहस भी हुई थी। हालांकि उनके चहरे ढके हुए थे, इसलिए सिक्योरिटी गार्ड उन्हें देख नहीं पाया।
चंडीगढ़ जाएंगे पीएम मोदी
यह हमला प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के कुछ दिन पहले ही देखने को मिला है। बता दें कि 3 दिसंबर को पीएम मोदी चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। ऐसे में हमले के बाद से चंडीगढ़ पुलिस हाई अलर्ट पर है। पीएम मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी है। वहीं CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।