होम latest News Chandighar को मिल सकता है Vande Bharat Express का तोहफा

Chandighar को मिल सकता है Vande Bharat Express का तोहफा

0

चंडीगढ़ को अप्रैल, 2025 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तोहफा मिल सकता है।

रेलवे बोर्ड दिसम्बर, 2024 में दिल्ली-श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। उसी ट्रेन को वाया चंडीगढ़ चलाया जाएगा। इसके बाद चंडीगढ़ से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या तीन हो जाहोगी। ट्रेन की स्पीड 160 से 180 किलोमीटर के बीच रहेगी।
अधिकारियों का कहना है कि + चंडीगढ़ में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की कनैक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। ऐसे में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को वाया चंडीगढ़ चलाया जाएगा।
हालांकि अभी किराए को लेकर घोषणा नहीं की है, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिल सकता है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार स्लीपर कोचों के साथ रातभर की लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, वंदे भारत के एक स्लीपर कोच में कुल 823 यात्री सफर कर सकते हैं।
आपातकालीन स्टॉप वटन हैं
वंदेभारत स्लीपर कोच ट्रेनों में अग्निशामक यंत्र और हर बैड के पास आपातकालीन स्टॉप बटन है। एक से दूसरे डिब्बे मेंजानेके लिए स्वचालित दरवाजे हैं।
हर डिब्बे में इमरजेंसी टॉक बैंक यूनिट होगा, जिसके माध्यम से यात्री लोको पायलट से बात कर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। साथ ही लोको पायलट इंजन से सी.सी.टी.वी. की निगरानी भी कर सकता है।
पिछला लेखMumbai में सृष्टि तुली की मौत की गुत्थी उलझी, बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की भूमिका संदिग्ध…. क्या है महिला पायलट की मौत की कहानी?
अगला लेखCancer मामले में बुरे फंसे Navjot Sidhu, 850 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस