होम latest News Pornography मामले में Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, ED ने की घर...

Pornography मामले में Raj Kundra की बढ़ी मुश्किलें, ED ने की घर और ऑफिस में छापेमारी

0

ED ने Raj Kundra के घर एवं उनके करीबियों के यहां छापेमारी की है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा के घर एवं उनके करीबियों के यहां छापेमारी की है. राज कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं. ED ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में की है. यह छापेमारी उनके  घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर हुई है. पोर्नोग्राफी का यह मामला कई साल पुराना है.
जानकरी के अनुसार, ED पोर्न रैकेट केस में सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं कई अन्य लोगों के घरों की भी तलाशी कर रही है. ये कार्रवाई मोबाइल ऐप के जरिये पोर्न कॉन्टेंट बनाने और सर्कुलेशन से जुड़ी है.यह जांच मुंबई पुलिस के 2021 वाले केस पर आधारित है. राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में क्राइम ब्रांच ने जुलाई 2021 में गिफ्तार किया था. इस मामले में सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. राज कुंद्रा अपने आप पर लगे सभी आरोपों को गलत बता चुके हैं.
पिछला लेखChampions Trophy भारत के बिना नहीं हो सकती, पाकिस्तान न जाने का सरकार का फैसला सही
अगला लेखPunjab सरकार ने वाहन डीलरों पर कसा शिकंजा: बकाया भुगतान न करने वालों की User ID Blocked