होम latest News Punjab के Water Management पर बन रही नई रणनीतियां, Minister Barinder Kumar...

Punjab के Water Management पर बन रही नई रणनीतियां, Minister Barinder Kumar Goyal

0

Punjab के Water Management को लेकर नई रणनीतियां बनाई जा रही है।

Punjab की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे ले जाया जा रहा है। इसके लिए राज्य के विभागों द्वारा लगातार अहम और जरूरी कदम उठाएं जा रहे है।
इसी के तहत प्रदेश के वॉटर मैनेजमेंट को लेकर नई रणनीतियां बनाई जा रही है। हाल ही में इसको लेकर पंजाब के मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने MGSIPA में विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के लिए एक मजबूत रणनीति विकसित करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों को मंत्री के निर्देश

बैठक में मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए एक मजबूत संचार रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। इस दौरान मंत्री गोयल ने नए जल प्रबंधन रणनीतियों और व्यापक किसान जागरूकता कार्यक्रमों की जरुरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की सतही और नहरी पानी के अधिकतम उपयोग के प्रति वचनबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को चल रहे कार्यों में तेजी लाने और अभिनव जल संरक्षण पद्धतियों को लागू करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

इन मुद्दों पर दिया गया जोर

इस हाई लेवल बैठक में कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने भाग लिया तथा राज्य की जल उपलब्धता चुनौतियों और वर्तमान विभागीय कार्यक्रमों की व्यापक समीक्षा की गई। साथ ही विभाग की रणनीतिक प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई कार्यक्रम पर जोर दिया और विविध स्रोतों से धन जुटाने की जरुरत पर जोर दिया।
पिछला लेखSukhbir Singh Badal को मिली धार्मिक सजा, Bathroom-जूठे बर्तन साफ करने का आदेश
अगला लेख6 December को Delhi कूच करेंगे किसान, नहीं लाएंगे ट्रैक्टर-ट्रोली