होम latest News Sukhbir Singh Badal को मिली धार्मिक सजा, Bathroom-जूठे बर्तन साफ करने का...

Sukhbir Singh Badal को मिली धार्मिक सजा, Bathroom-जूठे बर्तन साफ करने का आदेश

0

फख्र ए कौम का पुरस्कार वापस लिया गया

 शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को बाथरूम साफ करने की सजा सुनाई गई है। श्री अकाल तख्त साहिब ने बादल को और उनके साथियों को एक घंटा बाथरूम साफ करने, और इसके अलावा एक घंटा लंगर में जाकर बर्तन धोने की सजा दी है। बता दें सोमवर को सुखबीर सिंह बादल व्हीलचेयर पर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे थे।बादल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार किया।
जानकारी के अनुसार सुखबीर बादल पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के प्रति नरम रुख अपनाने, उनकी वेशभूषा विवाद में सजा की बजाय शिकायत वापस लेने का आरोप था। इसके अलावा बादल पर साल 2012 में सुमेध सैनी को पंजाब पुलिस डीजीपी नियुक्त करना व बरगाड़ी कांड में सिख युवाओं की हत्या और पीड़ित को न्याय दिलाने में लापरवाही बरतने का आरोप था।

हां या न में पूछा था जवाब 

श्री अकाल तख्त ने सुनवाई के दौरान बादल और अन्य आरोपियां से ‘हां’ या ‘नहीं’ में उत्तर देने को कहा। इस मौके पर सुखबीर बादल ने सभी सवालों का जवाब ‘हां’ में दिया। जिसके बाद बादल को सजा सुनाई गई, अकाल तख्त ने सजा सुनाते हुए साफ किया कि सजा भुगतने के दौरान बादल अपने गले में तख्ती डालकर रहें।

प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने किया आरोपों को खारिज

सुनवाई के दौरान मामले में पंज सिंह साहिबों के सामने सुखबीर बादल ने अपनी गलती कबूल की। वहीं, प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि मुझे पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इस पर श्री अकाल तख्त ने नाराजगी जताते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान जत्थेदार ने कहा कि उनके पास अखबार की कटिंग है, जिनमें आपके बारे में सब छपा है। फिर कैसे आप इन गुनाहों से पीछे हट सकते हैं।

पिछला लेख‘Srivalli’ Rashmika Mandana के लिए ‘बेहद खास’ है December, बताया क्यों
अगला लेखPunjab के Water Management पर बन रही नई रणनीतियां, Minister Barinder Kumar Goyal