होम latest News राजनीति में हर किसी को बड़े पद की लालसा, सब दुखी… Maharashtra...

राजनीति में हर किसी को बड़े पद की लालसा, सब दुखी… Maharashtra की सियासत के बीच Nitin Gadkari का बड़ा बयान

0

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक किताब ’50 गोल्डन रूल्स ऑफ लाइफ लॉन्च के अवसर पर कहा

उन्होंने आगे कहा, “एक मंत्री इसलिए दुखी होता है, क्योंकि उसे अच्छा विभाग नहीं मिला और वे मुख्यमंत्री नहीं बन सके. मुख्यमंत्री इस बात से तनाव में है कि पता नहीं कब आलाकमान उन्हें पद छोड़ने के लिए कह दे.

गडकरी के बयान की चर्चा

महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और नितिन गडकरी के बयान से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं. सीएम फेस को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच गडकरी के इस बयान के कई मायनें निकाले जा रहे हैं.

महाराष्ट्र में 10 दिन बाद भी तय नहीं हो पाया सीएम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित हुए आज 10 दिन हो गए हैं, लेकिन महाराष्ट्र में सरकार का गठन नहीं हो पाया है. ऐसा लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अभी तक उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बीजेपी के पर्यवेक्षक आज महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं, ये कल बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद नाम की घोषणा करेंगे.
पिछला लेखभारत से हार के बाद Australia Cricket Team का Boss बदला
अगला लेख4 December को होगा मोहाली हवाई अड्डे पर Bhagat Singh की प्रतिमा का अनावरण : CM मान