होम latest News Pushpa 2: Allu Arjun की फिल्म ने पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़...

Pushpa 2: Allu Arjun की फिल्म ने पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

0

Pushpa 2: द रूल’ 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने न सिर्फ तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया बल्कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इसने ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया.
जैसा कि ट्रेड एनालिस्ट्स को मानना था कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत में 200 से 250 करोड़ तक कमाएगी. फिल्म उस लेवेल तक अभी पहुंच पाई, लेकिन एक मिसाल दी और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर 175.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस 95.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जबकि हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़ रुपए कमाए. ‘पुष्पा 2’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म बनी है, जिसने ओपनिंग डे पर दो भाषाओं में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया.
Pushpa 2 the Rule
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तमिलनाडु में 7 करोड़ रुपए, कर्नाटक में 1 करोड़ और केरल में 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तमिलनाडु और केरल में किसी तेलुगु फिल्म के लिए इतना कलेक्शन एक बड़ी बात है. दोनों ही क्षेत्रों में तमिल और मलयाली फिल्मों का दबदबा रहता है.
Pushpa 2 the Rule news
‘पुष्पा 2’ ने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने पहले दिन 156 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस यकीकन अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी को जूनियर एनटीआर और राम चरण से आगे निकालने वाले हैं.
पिछला लेखJammu – Kashmir में बड़ा हादसा, क्रूजर का Accident
अगला लेखHaryana-Punjab के किसान Delhi कूच पर अड़े, शंभू बॉर्डर पर बढ़ी हलचल