होम latest News Delhi: Shahdara में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, Morning Walk के बाद...

Delhi: Shahdara में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, Morning Walk के बाद जा रहे थे घर

0

Delhi के शाहदरा के विश्वास नगर की ये घटना है.

दिल्ली के शाहदरा के विश्वास नगर में आज सुबह बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. कारोबारी सुबह में मॉर्निंग वाक पर निकले थे. इसी बीच, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

गोली लगने के बाद कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतक कारोबारी का नाम सुनील है. उनकी उम्र 52 साल बताई जा रही है. सुनील जैन को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मॉर्निंग वॉक करने के बाद स्कूटी से अपने घर जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनील को गोली मारी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की

बाइक सवार बदमाशों ने बर्तन कारोबारी को टारगेट करते हुए 6-7 राउंड फायरिंग की. गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए और वहीं सड़क पर छटपटाने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत है. वारदात को लेकर पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई है. पुलिस ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इस घटना पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, ‘बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी.’

क्या पुरानी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम?

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मृतक के परिजन से बात की है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या कारोबारी का किसी से कोई पुराना विवाद था. पुलिस कारोबारी के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगालने में जुटी है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि हाल के दिनों में उन्होंने किससे बात की.

पिछला लेखAmritsar में बीआरटीएस बसें फिर से शुरू, कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने दी हरी झंडी
अगला लेखBageshwar Dham के Dhirendra Shastri ने Sri Harmandir Sahib पर दिया स्पष्टीकरण