होम latest News Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri ने Sri Harmandir Sahib पर दिया...

Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri ने Sri Harmandir Sahib पर दिया स्पष्टीकरण

0

बागेश्वर धाम के पीठाधीक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर से मुलाकात कर

बागेश्वर धाम के पीठाधीक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर से मुलाकात कर हरिहर मंदिर मुद्दे, जिसको श्री हरिमंदिर साहिब से जोड़कर पंजाब में गलत प्रचार किया जा रहा है, पर अपना रुख स्पष्ट किया। रसूलपुर ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम में हुई बैठक का वीडियो जारी किया।
रसूलपुर ने कहा कि शास्त्री ने उन्हें बताया कि वह सिख धर्म का बहुत सम्मान करते हैं और स्पष्ट किया कि उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब के बारे में बात नहीं की थी बल्कि उन्होंने संभल के हरिहर मंदिर की बात की थी। शास्त्री ने मुरादाबाद में अपने कार्यक्रम में कहा था कि शुभ तिथियों के अनुसार संभल के हरिहर मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया जाना चाहिए।
हालांकि, पंजाब के खालिस्तान समर्थक बरजिंदर परवाना ने बेवजह विवाद खड़ा कर दिया। साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पिछला लेखDelhi: Shahdara में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, Morning Walk के बाद जा रहे थे घर
अगला लेख7 से 11 December तक ‘People’s Walk Against Drugs’ कार्यक्रम आयोजित