होम latest News Bangladesh में कट्टरपंथियों ने इस्काॅन मंदिर पर बोला हमला

Bangladesh में कट्टरपंथियों ने इस्काॅन मंदिर पर बोला हमला

0

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्काॅन मंदिर को निशाना बनाया है।

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों एक बार फिर इस्काॅन मंदिर पर हमला बोला है। शुक्रवार रात को ढाका में इस्काॅन के अलावा एक और मंदिर को निशाना बनाया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहले मंदिर में तोड़फोड़ की गई, इसके बाद भीड़ ने देवताओं की मूर्तियों में आग लगा दी। हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि कट्टरपंथी संगठन लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं और अंतरिम सरकार के पीएम मोहम्मद यूनुस मूकदर्शक बने हुए है।
इस्काॅन के कोलकाता उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा इस्काॅन नमहट्टा केंद्र बांग्लादेश में जल गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण देवता और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जल गईं।
उन्होंने बताया कि आज सुबह 2-3 बजे बदमाशों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी। जोकि ढाका जिले के तुराग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में धौर गांव में स्थित हरे कृष्ण नमहट्टा संघ में आते हैं।

पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

राधारमण दास ने आगे बताया कि मंदिर के पीछे टिन की छत को उठाकर और पेट्रोल या ऑक्टेन का उपयोग करके आग लगाई गई। पीटीआई से विशेष बातचीत में दास ने बताया समुदाय पर हमले बदस्तूर जारी हैं। इसके लिए इस्काॅन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को इसके बारे में बताया है, इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है।
पिछला लेखPunjab के लिए एक और ऐतिहासिक दिन! शिक्षा मंत्री ने किया Shaheed Sukhdev Thapar School ऑफ एमिनेंस का अपग्रेडेशन
अगला लेखनिमोनिया के बाद अब Saira Banu को क्या हुआ? कैसी है एक्ट्रेस की हालत