एक्ट्रेस सायरा बानो को एक बार फिर से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो एक बार फिर से अपनी तबियत के कारण चर्चा में आ गई हैं। जी हां, एक्ट्रेस को हाल ही में निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब फिर से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही सायरा की खराब तबियत की खबर सामने आई, तो उनके फैंस चिंता में आ गए। आइए जानते हैं कि अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत?
सायरा को क्या हुआ?
सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि सायरा बानो की पिंडली में दो थक्के (खून जाम होना) बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 अक्टूबर के महीने में सायरा को निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारी की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अब निमोनिया के बाद सायरा को पिंडली में दो थक्के की शिकायत का सामना करना पड़ रहा है।
क्या चल फिर नहीं पा रही सायरा?
हालांकि अगर उनके चलने-फिरने की बात करें तो अभी वो चल-फिर सकती हैं, लेकिन किसी भी काम को करने के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि साल 2021 में पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया था पोस्ट
सायरा की खराब तबियत के बारे में सुनकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। गौरतलब है कि सायरा ने अपने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट अपने पति के साथ दिवाली के मौके पर ही शेयर किया था। जी हां, इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दो फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपने पति के साथ नजर आ रही थीं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा था। बता दें कि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है और ऐसा बस रिपोर्ट्स में दावा किया गया है।