होम latest News Jalandhar: कुत्ताें ने महिला पर किया जानलेवा हमला, 25 से अधिक जगहों...

Jalandhar: कुत्ताें ने महिला पर किया जानलेवा हमला, 25 से अधिक जगहों पर काटा

0

Jalandhar शहर में एक बुजुर्ग महिला को कुत्ताें ने घेरकर उसपर हमला कर दिया।

जालंधर शहर में एक बुजुर्ग महिला को कुत्ताें ने घेरकर उसपर हमला कर दिया। खून से लथपथ महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 65 साल की महिला गुरुद्वारा साहिब से अकेली लौट रही थी।
इस दौरान उस रास्ते में 7 से 8 स्ट्रीट डॉग्स ने चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया। कुत्ताें में महिला को करीब 25 से ज्यादा जगह पर काटा है। कुत्ताें के हमले से महिला नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर में भी चोट आई है।
कुत्ताें के हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है महिला को कुत्ताें ने चारों तरफ से घेर लिया है और वह उनसे बचने का प्रयास कर रही है।
यह घटना सतगुरु कबीर चौक के पास स्थित दूरदर्शन एनक्लेव फेज-2 के पास की है। कुत्ताें ने बुजुर्ग को शरीर के कई हिस्सों पर काटा है। बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता के पति ने कहा कि कॉलोनी में छत पर धूप में बैठे एक युवक ने मौके पर पहुंचकर और कुत्ताें को भगाया।
उनके साथ एक अन्य युवक और कश्मीरी शख्स ने खून से लथपथ बुजुर्ग को घर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वह उन्हें लेकर निजी अस्पताल गए थे, लेकिन कुत्ताें के काटने का मामला होने के कारण महिला को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुत्ताें के काटने से रेबीज होने का खतरा होता है। रिपोर्ट के अनुसार, रेबीज एक जानलेवा बीमारी है। रेबीज बीमारी नसों और मस्तिष्क को प्रभावित करती है।
पिछला लेखShambhu Border पर बवाल! किसानों की Barricade तोड़ने की कोशिश, Police ने दागे आंसू गैस के गोले
अगला लेखPM Modi ने Raj Kapoor को 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि