होम latest News शुगर का काट है ये सूखा पत्ता, सुबह-सुबह Diabetes को ऐसे करता...

शुगर का काट है ये सूखा पत्ता, सुबह-सुबह Diabetes को ऐसे करता है Controls

0

गरम मसाले में इस्तेमाल होने वाला तेज पत्ता, शुगर में फायदेमंद साबित होता है।

सूखे तेज पत्ता को खाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी खूशबू काफी तेज होती है। डायबिटीज में तेजपत्ता फायदेमंद है। इससे इस्तेमाल से बढ़े हुए ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
  • तेजपत्ता में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट और कई विटामिन मिनरल भी पाए जाते हैं। तेज पत्ता में पोटेशियम, कैल्शियम, सेलेनियम, आयरन और कॉपर पाया जाता है। इसके इस्तेमाल से पुरानी से पुरानी शुगर को कम करने में मदद मिलती है। नियमित रूप से तेजपत्ते का इस्तेमाल करने से पुरानी से पुरानी डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • कई रिसर्च में ये पाया गया है कि डाइट और एक्सरसाइज के साथ कुछ आयुर्वेदिक उपाय करने से शुगर कंट्रोल रहता है। डायबिटीज में तेज पत्ता का इस्तेमाल करने से इंसुलिन फंक्शन में सुधार आता है। डायबिटीज टाइप 2 में तेज पत्ता को असरदार माना गया है। इससे शुगर लेवल नॉर्मल होता है।
    कई रिसर्च में ये पाया गया है कि डाइट और एक्सरसाइज के साथ कुछ आयुर्वेदिक उपाय करने से शुगर कंट्रोल रहता है। डायबिटीज में तेज पत्ता का इस्तेमाल करने से इंसुलिन फंक्शन में सुधार आता है। डायबिटीज टाइप 2 में तेज पत्ता को असरदार माना गया है। इससे शुगर लेवल नॉर्मल होता है।
  • खाने में सब्जी में तेज पत्ता इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा तेज पत्ता को चाय में डालकर भी पी सकते हैं। डायबिटीज के मरीज रात में 1 कप पानी में एक पत्ते भिगो दें और सुबह इस पानी को हल्का गुनगुना करके और छानकर पी लें।
    खाने में सब्जी में तेज पत्ता इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा तेज पत्ता को चाय में डालकर भी पी सकते हैं। डायबिटीज के मरीज रात में 1 कप पानी में एक पत्ते भिगो दें और सुबह इस पानी को हल्का गुनगुना करके और छानकर पी लें।
  • तेज पत्ते पेट की समस्या जैसे दर्द, कब्ज, एसिडिटी और मरोड़ को कम करता है। किडनी में स्टोन होने पर भी तेज पत्ता का पानी पीने की सलाह दी जाती है। नींद कम आने पर भी तेज पत्ता के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर पीने से फायदा होता है। तेज पत्ता के तेल से मालिश करने पर जोड़ों का दर्द भी दूर होता है।
    तेज पत्ते पेट की समस्या जैसे दर्द, कब्ज, एसिडिटी और मरोड़ को कम करता है। किडनी में स्टोन होने पर भी तेज पत्ता का पानी पीने की सलाह दी जाती है। नींद कम आने पर भी तेज पत्ता के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर पीने से फायदा होता है। तेज पत्ता के तेल से मालिश करने पर जोड़ों का दर्द भी दूर होता है।
पिछला लेखसुबह 1 गिलास नारियल का दूध पीने से शरीर को मिलते हैं गजब के फायदे
अगला लेखAbhishek Bachchan की वो फिल्म, जिसे Priyanka Chopra ने किया था रिजेक्ट, फिर Aishwarya की हुई एंट्री और फिल्म का ऐसा हो गया हश्र