जालंधर नगर निगम चुनावों में नतीजे जो भी रहें हो लेकिन अब मेयर बनाने का दावा करने लिए आम आदमी पार्टी ने खेला शुरु कर दिया है।
जालंधर नगर निगम चुनावों में नतीजे जो भी रहें हो लेकिन अब मेयर बनाने का दावा करने लिए आम आदमी पार्टी ने खेला शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में वार्ड-81 आज़ाद पार्षद सीमा रानी व वार्ड-65 से कांग्रेस की पार्षद परवीन वासन ने आमा आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। हरभजन सिंह ETO और डॉ. रवजोत सिंह ने आप पार्टी में करवाया शामिल।