होम latest News Jalandhar: ट्राले ने मरीज को ले जा रही Ambulance को मारी टक्कर

Jalandhar: ट्राले ने मरीज को ले जा रही Ambulance को मारी टक्कर

0

Chowgitty Flyover के पास एक मरीज को अस्पताल ले जा रही Ambulance को तेज रफ्तार ट्रॉली ने टक्कर मार दी

जिले में शनिवार को Chowgitty Flyover के पास एक मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस को तेज रफ्तार ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई।

इलाज के लिए Jalandhar लाया जा रहा मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मरीज को तुरंत दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है।

Ramamandi थाना प्रभारी Parminder Singh ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

पिछला लेखTop 5 Expressways बने तो 17 राज्यों में आसान होगा सफर, जानें एक-दूसरे से कैसे जुड़ेंगे
अगला लेखS. S. Rajamouli की फिल्म में काम करेंगी Priyanka Chopra! जानें शूटिंग डेट