होम latest News Punjab : होटलों में पुलिस की औचक चैकिंग, दिए ये निर्देश

Punjab : होटलों में पुलिस की औचक चैकिंग, दिए ये निर्देश

0

 पंजाब के होटलों में चैकिंग होने की खबर सामने आई है।

एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा के निर्देशानुसार एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फिरोजपुर शहर और छावनी के होटलों और शराबखानों की चेकिंग की। जो लोग होटल व शराबखानों में ठहरे हुए हैं, उनके होटल व शराबखानों के रजिस्टर में रिकार्ड की जांच की गई।
इस मौके पर एसपी रणधीर कुमार ने कहा कि सभी होटल मालिकों को अपने होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने और उसकी एक प्रति अपने पास रखने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि सभी होटल मालिकों और होटल संचालकों को पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के टेलीफोन नंबर दिए गए हैं और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके होटल में ठहरने आता है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने फिरोजपुर के आम लोगों से भी अपील की कि अगर उन्हें फिरोजपुर में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पिछला लेखPakistan की हुई बेइज्जती : Taliban ने सैन्य चौकी पर किया कब्जा, पाक सेना ने दी अपनी सफाई
अगला लेखसस्ता हुआ Gas Cylinder!, जानिए क्या हैं नए रेट