होम latest News Kashmir में बर्फबारी के बीच Advisory, लैंडस्लाइड की संभावना, कई सड़कें बंद

Kashmir में बर्फबारी के बीच Advisory, लैंडस्लाइड की संभावना, कई सड़कें बंद

0

Kashmir में भारी बर्फबारी के बीच यात्रियों के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

 जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड के बीच श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में रविवार देर शाम बर्फबारी हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही। इस बीच प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन के अनुसार काजीगुंड सेक्टर में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू से श्रीनगर और वापस श्रीनगर की ओर से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इसके साथ ही अपनी लेन में रहकर ही यात्रा करें।
प्रशासन ने बताया कि यात्री लेन अनुशासन का पालन करें। ओवरटेक करने पर भीड़भाड़ हो सकती है। यात्रियों को सलाह है कि वे दिन के समय ही जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा करें। रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक ठहराव से बचें। इस रूट पर प्रशासन ने भूस्खलन होने की संभावना जताई है। इसके अलावा एसएसजी रोड, भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड , सिंथन रोड भी बंद हैं।

जम्मू में बारिश के आसार

जम्मू में रविवार देर रात से बादल छाए रहे। इसके बाद गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जोकि सोमवार सुबह भी जारी रहा। इससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कश्मीर समेत जम्मू संभाग के उच्चे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ विभाग ने जम्मू के मैदानी इलाकों में दो दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। बता दें कि फिलहाल कश्मीर में 40 दिनों का सबसे अधिक चिल्ले कलां चल रहा है। यह 21 दिसंबर को शुरू हुआ था। इस दौरान कश्मीर में सबसे अधिक बर्फबारी होती है। रविवार को कश्मीर समेत सभी मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा।

 

पिछला लेखAnganwadi में होगा Punjab की जेल की महिला कैदियों के बच्चों का दाखिला; कैबिनेट मंत्री ने किया ऐलान
अगला लेखPunjab को कचरा मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का कैबिनेट मंत्री Tarunpreet Singh Sond ने Khanna से किया उद्घाटन