होम latest News Jalandhar Municipal Corporation को जल्द मिलेगा मेयर, Divisional Commissioner ने 11 जनवरी...

Jalandhar Municipal Corporation को जल्द मिलेगा मेयर, Divisional Commissioner ने 11 जनवरी को बुलाई बैठक

0

इसी के साथ ही बैठक के बाद नए मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा की जाएगी।

 जालंधर के डिविजनल कमिश्नर दलजीत सिंह मंगत की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने 11 जनवरी को बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार, जालंधर के रेडक्रॉस भवन में बुलाई गई बैठक में नगर निगम जालंधर में चुने गए सभी पार्षदों को भी उक्त बैठक के दौरान शपथ दिलाई जाएगी। इसी के साथ ही बैठक के बाद नए मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा की जाएगी।

-11 जनवरी को होगी बैठक

जालंधर के डिविजनल कमिश्नर द्वारा यह बैठक शनिवार 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे रखी गई है। बता दें कि,पंजाब सरकार ने जालंधर के मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों को फाइनल कर दिया है। अब सिर्फ 11 जनवरी को घोषणा होनी बाकी है। 11 जनवरी के बाद पता चल जायेगा कि शहर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा।
बता दें कि, जालंधर में नगर निगम चुनाव के बाद एक ही दिन नतीजे आए थे। इसमें आम आदमी पार्टी को 38 सीटें मिली थीं। इस समय आम आदमी पार्टी के पास 45 पार्षद हैं जो बहुमत के आंकड़े से 2 ज्यादा हैं।मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी पार्षद विनीत धीर को जालंधर का मेयर बनाएगी। विनीत धीर शहर के बड़े कारोबारी हैं और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व के संपर्क में भी हैं।
पिछला लेखमोहाली पुलिस ने 250 शराब की पेटियों से भरी पिकअप वैन पकड़ी, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
अगला लेखबुजुर्ग आढ़ती की आंखों में मिर्ची डाल कर लूटी एक्टिवा और 50,000 रुपए, आरोपी फरार