होम latest News मोहाली पुलिस ने 250 शराब की पेटियों से भरी पिकअप वैन पकड़ी,...

मोहाली पुलिस ने 250 शराब की पेटियों से भरी पिकअप वैन पकड़ी, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

0

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब में कोहरे की आड़ में शराब तस्कर खूब फायदा उठा रहें है। जिन्हें मोहाली पुलिस और आबकारी विभाग ने देर रात चेक पोस्ट पर शराब से भरी बोलेरो पिकअप सहित गिरफ्तार किया है। बता दें कि बोलेरो से चंडीगढ़ में बिकने वाली 250 पेटियां शराब बरामद की गई हैं और इस दौरान कार में सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
-नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई
मोहाली पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा काबू किए गए नशा तस्करों की पहचान अमनदीप सिंह और जोगिंदर सिंह उर्फ ​​राजू निवासी बाघापुराना जिला मोगा के रूप में हुई है। बता दें कि,मोहाली पुलिस ने चेकपॉइंट पर पिकअप को रोका और गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की। लोगों द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दे पाने पाए और साथ ही वे कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और उन्हें शराब की 250 पेटियां शराब बरामद हुईं। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ खरड़ सदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग ने कहा है कि इस मौसम में शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। इसे लेकर मुख्य कार्रवाई करते हुए मोहाली के सहायक आयुक्त अशोक मल्होत्रा ​​के नेतृत्व में विशेष चेक पोस्ट स्थापित किए जा रहे हैं।
पिछला लेखChandigarh पर केवल पंजाब का अधिकार है: Speaker Sandhwan ने UT सलाहकार पद का नाम बदलने की निंदा की
अगला लेखJalandhar Municipal Corporation को जल्द मिलेगा मेयर, Divisional Commissioner ने 11 जनवरी को बुलाई बैठक