होम latest News Jalandhar में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, 2 काबू

Jalandhar में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, 2 काबू

0

पंजाब के जालंधर में सुबह-सुबह पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।

 पंजाब के जालंधर में सुबह-सुबह पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। शहर के वडाला चौक के नजदीक स्थित नाखा वाली बाग़ में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 गैंगस्टर काबू किये है। जिसमें से एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। दोनों ही गैंगस्टर कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से समन्धित है। पकड़े गए अपराधी जानदार पुलिस को एक पुराने मामले में वांछित थे।
बता दें की दोनों ही अपराधियों ने पुलिस पर सीधी फायरिंग कर दी जिसके बाद जानदार CIA स्टाफ की टीम ने भी फायरिंग शुरू की। इस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। गिरफ्तार गैंगस्टरों के पास से 4 अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस और एक कार जब्त की गई है।
पिछला लेखखतरे में Arvind Kejriwal की जान, खालिस्तानी कर सकते हैं हमला
अगला लेख3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकले CM Mann, आज करेंगे रोहतास नगर और शाहदरा में रोड शो