होम latest News Punjab भर में अगले पांच दिन नहीं होंगी रजिस्ट्रियां, न ही होगा...

Punjab भर में अगले पांच दिन नहीं होंगी रजिस्ट्रियां, न ही होगा DC कार्यालय का कोई काम

0

Punjab में आज से अगले पांच दिनों तक DC कार्यालय में काम काज ठप्प रहेगा।

 पंजाब में आज से अगले पांच दिनों तक DC कार्यालय में काम काज ठप्प रहेगा। दरअसल, DC ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने तीन दिन की हड़ताल कर दी है और शनिवार-रविवार दफ्तर में छुट्टी होती है। हड़ताल के कारण तहसीलों में रजिस्ट्री के काम के साथ-साथ दफ्तर के अन्य काम भी बंद रहेंगे। कर्मचारियों ने कहा है की अगर सरकार उनकी मांगे मान लेती है तो सोमवार से दोबारा काम शुरू किया जा सकता है।
अपनी मांगों को लेकर आज सभी जिलों में DC ऑफिस के कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इससे कामकाज ठप्प रहेगा। कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा की सरकार हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसी कारण से हड़ताल करने का फैसला लिया गया है।
कर्मचारी यूनियन ने 15 से 17 जनवरी तक प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यदि इस संघर्ष के बाद भी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस सम्बन्ध में अगली घोषणा 18 जनवरी को की जाएगी। इस हड़ताल से आम लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा।
पिछला लेख3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकले CM Mann, आज करेंगे रोहतास नगर और शाहदरा में रोड शो
अगला लेखSGPC ने CM मान को लिखा पत्र, Kangana Ranaut की ‘Emergency’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की