उन्होंने कहा कि लेकिन आज जेपी नड्डा ने इनका ऐलान किया तो आज प्रधानमंत्री जी सामने आए और कहें कि मैं पहले गलत का था. केजरीवाल ठीक कहता था. फ्री की रेवड़ी देश के लिए खराब नहीं प्रसाद है. मैं गलत और केजरीवाल ठीक था.
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र पर उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी द्वारा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में महिलाओं के लिए पैसा पास करने के संकल्प पत्र पर अरविंद केजरीवाल से जब ये पूछा गया कि क्या बीजेपी की तरह आप भी पहली कैबिनेट में 2100 रुपए प्रति महीने महिला को देने का प्रस्ताव पास करेंगे? इस पर केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि हम भी कर देंगे. बीजेपी द्वारा गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी पर 21000 देने के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अब तक क्या दिया है?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेडियो पर प्रधानमंत्री का एड चल रहा है, वो भी कहें कि अरविंद केजरीवाल की योजनाएं जारी रहेंगी. हम भी फ्री बिजली देंगे. आज इन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे तो हम जनता के बीच जाएंगे और पूछेंगे कि मोहल्ला क्लिनिक चाहिए या नहीं? अगर मोहल्ला क्लिनिक चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दें.
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की तरह फ्री बिजली, पानी और सुविधाएं देंगे. अगर आम आदमी पार्टी वाले काम ही करने हमारी गारंटी पर ही चुनाव लड़ना है तो आपको मौका क्यों दिया जाए?
केजरीलवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था आपके साथ में है, उसपर तो कुछ बोल देते. आम आदमी पार्टी की गारंटी पर चुनाव लड़ना है. कहते थे जहां झुग्गी वहीं मकान तो कहां बनाए? सिर्फ 4700 बनाएं, कितनी बार बोलेंगे? लोगों की रजिस्ट्री कब करेंगे 15 लाख लोगों को दिए?
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से कहा कि जब आपको पता है कि सरकार बननी ही नहीं है तो 2500 की जगह 5000 कर देते. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की तो बीजेपी में चलती ही नहीं है. मोदी जी आकर कहें कि फ्री की रेवड़ी देनी चाहिए. केजरीवाल ठीक कह रहा था. 10 साल से घूम-घूम कर विरोध कर रहे थे. सामने आकर बोले तो ही यकीन कर सकते हैं.