होम latest News Jalandhar वासियों हो जाओ सावधान, अगर ट्रैफिक नियम तोड़ा तो घर आएगा...

Jalandhar वासियों हो जाओ सावधान, अगर ट्रैफिक नियम तोड़ा तो घर आएगा चालान

0

जालंधर में भी अब चंडीगढ़ की तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान किया जाएगा।

26 जनवरी से पंजाब के 4 प्रमुख शहरों में यह नियम लागू होने जा रहा है। जिसमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और मोहाली शामिल हैं। ट्रैफिर सिग्नल पर सीसीटीवी कैमरों के ट्रायल पूरे हो चुके हैं और 26 जनवरी से इसकी शुरूआत कर दी जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
जालंधर में अब ट्रैफिक के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। कैमरों के लिए सभी 4 शहरों में कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। जहां पुलिसकर्मी 24 घंटे मॉनीटरिंग करेंगे। ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को डाक जरिए घर पर चालान पहुंचाए जाएंगे।
शहर में लगाए गए हैं हजार कैमरे
ऑनलाइन चालान करने के लिए जालंधर शहर में 183 जंक्शनों पर 24/7 निगरानी के साथ 1000 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 978 फिक्स्ड कैमरे, 15 पीटीजेड कैमरे और 10 चेहरे की पहचान करने वाले कैमरे हैं। प्रशासन का कहना है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और शरारती अनंसरों पर भी पैनी नजर रहेगी। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाले वाहनों के चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य किया जा रहा है।
पिछला लेखनिहंग सिखों ने पंजाब पुलिस पर किया हमला, SHO के चेहरे पर लगी तलवार
अगला लेखभारत में हर चौथी दवा नकली, तेलंगाना में करोड़ों की नकली दवाएं बरामद, एसोचैम की रिपोर्ट का खुलासा