होम latest News Jalandhar के इस इलाके में लगी भीषण आग, स्कूल में मची भगदड़

Jalandhar के इस इलाके में लगी भीषण आग, स्कूल में मची भगदड़

0

Jalandhar के आदमपुर हल्के के अंतगर्त आते अलावपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई

जब सरकारी स्कूल के बाहर गन्नी से लदी ट्राली आग की भेंट चढ़ गई। जानकारी के अनुसार आग स्कूल के बाहर लगी हाई वोल्टेज तारों में उठी चिंगारी से लगी है। पूरी ट्राली गन्ने की वेस्टेज से भरी हुई थी जिसके चलते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। फिलहाल इस हादसे दौरान ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। ट्राली जलकर राख हो गई।
jalandhar fire
उक्त घटना की सूचना फायर ब्रिगेड़ कर्मियों को दी गई जिसने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना स्कूल के पास होने के चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। बढ़ती आग की देख स्कूली बच्चों को जल्दबाजी में स्कूल से बाहर निकाल लिया गया।
jalandhar fire
पिछला लेखRadha Swami Dera Beas की संगत के लिए अहम खबर, इन खास तारीखों का ऐलान.
अगला लेखMann Government ने आशीर्वाद योजना के तहत जारी किए 30.35 करोड़, पंजाब के लोगों को होगा लाभ