होम latest News Radha Swami Dera Beas की संगत के लिए अहम खबर, इन खास...

Radha Swami Dera Beas की संगत के लिए अहम खबर, इन खास तारीखों का ऐलान.

0

 राधा स्वामी डेरा ब्यास जाने वाली संगत के लिए अहम खबर है।

दरअसल, डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी द्वारा फरवरी 2025 में 3 भंडारे आयोजित होंगे, जिसकी तारीखें सामने आई है।  जानकारी के अनुसार  पहला भंडारा 9 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे दूसरा भंडारा 16 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे जबकि  तीसरा भंडारा 23 फरवरी, रविवार सुबह 10:00 बजे आयोजित होगा।  बता दें कि इससे पहले डेरा ब्यास में VIP कल्चर खत्म कर दिया है।
अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) ने अपने डेरे में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस कदम का उद्देश्य संगत में सभी श्रद्धालुओं को समान महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान स्थान पर बैठेंगे। यह निर्णय एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है।
वहीं जब भी किसी राज्य को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है, तो उस समय हमेशा ही ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास ही पहलकदमी करता नजर आता है। अभी भी जिला अमृतसर के बीच करीब 6 हजार टी.बी. के मरीजों को प्रोटीन भरपूर खाना भी राधा स्वानी सत्संग ब्यास द्वारा प्रदान करवाया जा रहा है।  डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा शुद्ध भोजन तैयार कर उसे पैक लंच के रूप में तैयार करके बिना किसी भेदभाव के जिले के बीच टी.बी. मरीजों के घर तक पहुंचाया जाता है और यह सेवा डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा अच्छे से निभाई जा रही है।
पिछला लेखPunjab को लेकर एक बार फिर बोलीं Kangana Ranaut, सरेआम कही ये बड़ी बात
अगला लेखJalandhar के इस इलाके में लगी भीषण आग, स्कूल में मची भगदड़