पंजाब में 26 जनवरी से कैमरों के जरिए चालान काटने की योजना शुरू होने जा रही है।
शुरूआत में यह योजना लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और मोहाली में शुरू की जा रही है। इसे आने वाले समय में पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा। शहर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रायल के तौर पर दिसंबर में कैमरों की मदद से लोगों को ई-चालान जारी करने शुरू किए गए थे। दिसंबर और जनवरी माह में ट्रैफिक पुलिस अब तक 452 लोगों को ई-चालान जारी कर चुकी है।
ट्रैफिक विभाग के ए.डी.जी.पी. एस.राय ने स्पष्ट किया है कि 26 जनवरी से राज्य के चार शहरों लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और मोहाली में ई-चालान योजना जोर-शोर से शुरू की जाएगी। योजना के तहत सिग्नल जंपिंग, स्टॉप लाइन उल्लंघन और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कैमरों की मदद से ई-चालान जारी किए जाएंगे। ई-चालान वाहन के पंजीकृत मालिक के पते पर पहुंचाया जाएगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
चालान का भुगतान न करने पर लॉक होगी RC
भुगतान न करने पर वाहन की RC ऑनलाइन पोर्टल पर लॉक कर दी जाएगी, जिस कारण आर.टी.ओ. ऑफिस में आर.सी. ट्रांसफर, रिन्यू आदि का कोई काम नहीं हो सकेगा। योजना को सफल बनाने के लिए इन चारों शहरों के मुख्य चौराहों पर पी.टी. जैड कैमरे, ए.एन.पी.आर. कैमरे और बुलेट कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगले चरण में राज्य के बाकी जिलों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है।