होम latest News CRPF का जवान और Punjab Police हुए आमने-सामने, वजह हैरान कर देगी

CRPF का जवान और Punjab Police हुए आमने-सामने, वजह हैरान कर देगी

0

पुलिस ने कहा है कि वह फिलहाल घटना की जांच कर कार्रवाई कर रहे है।

अमृतसर के गेट खजाना स्थित भद्रकाली मंदिर के पास उस समय बवाल मच गया, जब पंजाब पुलिस और CRPF का जवान आमने- सामने हो गए।  दरअसल, यहां अमृतसर पुलिस के एक ए.एस.आई. के परिवार ने अपने पड़ोसी सी.आर.पी.एफ. जवान पर परेशान करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसके बारे में पुलिस ने कहा है कि वह फिलहाल घटना की जांच कर कार्रवाई कर रहे है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित अमृतसर पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह के परिवार ने बताया कि उनके परिवार के प्रमुख ए.एस.आई. दविंदर सिंह अमृतसर पुलिस में कार्यरत हैं और उनके पड़ोसी CRPF में नौकरी करते भूषण कुमार द्वारा  पहले तो उनके घर के बाहर बनाई बगीची गिराई गई और घर के बाहर ताोड़-फोड़ की गई। इतना ही नहीं उसकी पत्नी द्वारा हमारे गहने तक छीनी गई, जो सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो हई है, जिस संबंधित हम पुलिस को शिकायत कर इंसाफ की मांग करते है।
उधर,दूसरी तरह पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि उनके द्वारा दोनों पक्षों का आवेदन लेकर एम. एल आर. काटी गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
पिछला लेखPunjab के Teachers के लिए सरकार का बड़ा कदम, पढ़ें…
अगला लेखपंजाब की तहसीलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, मची खलबली