होम latest News Jalandhar में ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 3200 गोलियों के साथ 2...

Jalandhar में ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 3200 गोलियों के साथ 2 काे किया गिरफ्तार

0

पंजाब में जालंधर पुलिस आयुक्तालय ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके ड्रग तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पंजाब में जालंधर पुलिस आयुक्तालय ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके ड्रग तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बुधवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस शहर में गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में एक सफेद एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियों को देखा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवकों को रोका, जिनकी पहचान नितिन गोगना पुत्र दीपक गोगना निवासी मोहल्ला चरणजीतपुरा, जालंधर और हरप्रीत कश्यप पुत्र हीरा लाल निवासी कृष्णा नगर जालंधर के रूप में हुई है।
सीपी शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने व्यक्तियों से 3,200 नशीली गोलियां बरामद कीं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिये अपने प्रयास जारी रखे हुये है। सीपी शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
पिछला लेखPM Modi ने महाकुंभ हादसे पर जताया दुख, कहा- जिन्होंने परिजनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं
अगला लेखविजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL लाइनमैन और मीटर रीडर को 5000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार