ऑस्ट्रेलिया को भले ही इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है
मलेशिया में खेले जा रहे दूसरे आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में एक चौंकाने वाला नतीजा देखने को मिला है. बांगी में खेले गए सुपर सिक्स के एक मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रन के करीबी अंतर से हरा दिया. छोटे स्कोर वाले इस मुकाबले में कोई भी टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी, फिर भी श्रीलंका ने ये मैच जीत लिया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम सिर्फ 99 रन ही बना सकी लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 87 रन पर रोक कर मैच जीत लिया.
सिर्फ 99 रन बना सकी श्रीलंका
श्रीलंका की पारी की शुरुआत दमदार रही थी और 7 ओवर तक टीम ने बिना विकेट खोए 40 से ज्यादा रन बना लिए थे. मगर इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ाने लगी. सुमुदु निसानसला के विकेट के साथ श्रीलंका को पहला झटका लगा. उन्होंने संजना काविंडी के साथ 42 रन की साझेदारी की. काविंडी ने सबसे ज्यादा 19 और निसानसला ने 18 रन बनाए. श्रीलंका के टॉप-4 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन बाकी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लिली बैसिंथवाइट ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया पर ये स्कोर भी पड़ा भारी
इतने छोटे स्कोर के बाद शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य असंभव साबित होगा लेकिन अगले 20 ओवरों में यही हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था और सातवें ओवर तक आते-आते टीम के 3 विकेट गिर चुके थे, जबकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 23 रन लगे थे. यहां से क्वीमहे ब्राय और एलेनॉर लरोसा के बीच 8 ओवर में 41 रन की दमदार साझेदारी हुई और जीत पक्की लग रही थी लेकिन अगले 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए, जबकि रन बनाने के उसे मौके नहीं मिले और टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 87 रन ही बना सकी.
फिर भी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया
हालांकि इस बार का भी ऑस्ट्रेलिया पर कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा अंतिम 4 में भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी हैं. पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. ये दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार 31 जनवरी को खेले जाएंगे. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 2 फरवरी को होगा. दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच राजधानी कुआलालांपुर में खेले जाएंगे.