होम latest News Rupnagar Police की बड़ी कार्रवाई, 160 बैग चाइना डोर के साथ 4...

Rupnagar Police की बड़ी कार्रवाई, 160 बैग चाइना डोर के साथ 4 व्यक्ति किए गिरफ्तार

0

अब बसंत पर पंचमी से एक दिन पहले सिटी थाना एसएचओ पवन कुमार ने पतंग उड़ाने वाले लोगों के घरों में जाकर उनकी जांच की।

पुलिस चाइना डोर के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस चाइना डोर के इस्तेमाल को रोकने में सफल भी होती दिख रही है।
अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने करीब 350 चाइनीज डोर जब्त की थी और मामला दर्ज किया था। अब बसंत पर पंचमी से एक दिन पहले सिटी थाना एसएचओ पवन कुमार ने पतंग उड़ाने वाले लोगों के घरों में जाकर उनकी जांच की।
इसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 चाइना तार बरामद किए गए। उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से चाइना तार की बड़ी खेप बरामद हुई।
सीधी थाना एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि चाइना डोर जानलेवा और खतरनाक है, इसलिए इन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पिछला लेखकेंद्रीय बजट में पंजाब को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज : CM Bhagwant Mann
अगला लेखबजट में मकान मालिकों को बड़ा तोहफा, किराये की इनकम पर TDS छूट की सीमा बढ़ाकर 6 लाख हुई