होम latest News विदेश की धरती पर Punjabi युवक के साथ अनहोनी

विदेश की धरती पर Punjabi युवक के साथ अनहोनी

0

युवाओं में विदेश जाने की रुचि दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

युवाओं में विदेश जाने की रुचि दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कभी-कभी लाखों रुपए विदेश में खर्च करने वाले युवाओं के साथ अनहोनी घटना घट जाती है, या उन्हें डिपोर्ट कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला राजासांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव मौड़े कलां से सामने आया है, जहां 19 वर्षीय तरसेम सिंह पुत्र तेजिंदर सिंह की स्पेन में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव 25 दिन बाद कल देश वापस लाया गया।
मृतक के पिता तेजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे तरसेम सिंह को करीब 4-5 महीने पहले जमीन गिरवी रखकर रोजी-रोटी की तलाश में स्पेन भेजा था, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई है। उन्होंने अपने बेटे के शव को स्पेन से भारत लाने में विशेष सहयोग के लिए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का आभार व्यक्त किया।
पिछला लेखGolden Temple में सेवादारों को जारी हुआ सख्त फरमान
अगला लेखPress Conference कर केजरीवाल ने BJP को दी जीत की बधाई, कहा- हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए आए थे