होम latest News खालड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की हेरोइन के साथ 2...

खालड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

0

खालड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांव दल से लगभग एक किलोग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

खालड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांव दल से लगभग एक किलोग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। डीएसपी निर्मल सिंह और एस.एच.ओ. खालड़ा परमजीत सिंह विरदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चौकी इंचार्ज राजोके ए.एस.आई. निर्मल सिंह को सूचना मिली थी कि सन्नी पुत्र लाहोरा सिंह तथा बलविंदर सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी हैं।
ग्रामीण पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई हेरोइन लेकर सीमा से गांव डल की ओर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल नंबर पी.बी. 02 एई जब 1089 हीरो स्पलेंडर पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोका गया। तो सन्नी उत्तर लाहोरा सिंह से 509 ग्राम हेरोइन और बलविंदर सिंह पुत्र जैमल सिंह से 513 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। खालड़ा थाना पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछला लेखआतंकवादी गतिविधियों में शामिल 3 गैंगस्टरों की पुलिस के साथ मुठभेड़
अगला लेखDelhi में AAP की हार… केजरीवाल ने दिल्ली में बुलाई मान सरकार के मंत्रियों-विधायकों की बैठक