खनौरी बॉर्डर पर महापंचायतों के बीच बड़ी घटना सामने आई है।
खनौरी बॉर्डर पर महापंचायतों के बीच बड़ी घटना सामने आई है। किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। इस बीच किसानों में जहां निराशा देखी गई, वहीं डॉक्टरों की एक टीम जांच में जुट गई। डॉक्टरों ने बलदेव सिंह सिरसा की हालत देखते हुए उन्हें पटियाला रेफर कर दिया है। जानकारी यह भी निकल कर सामने आई है की बलदेव सिरसा को हार्ट अटैक आया है। बता दें की लगभग 20 दिन पहले भी उन्हें हार्ट अटैक आया था।