होम latest News सुबह-सुबह दिल्ली में आया भूकंप, कई सेकंड तक डोलती रही धरती, दहशत...

सुबह-सुबह दिल्ली में आया भूकंप, कई सेकंड तक डोलती रही धरती, दहशत में आए लोग

0

दिल्ली NCR वालों की सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों के साथ हुई।

 दिल्ली NCR वालों की सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों के साथ हुई। भूकंप तेज होने के कारण लोगों की नींद खुल गई और वे घरों से बाहर भागे। भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी और यह सिर्फ जमीन से 5 किलोमीटर ही नीचे था। इसका केंद्र भी दिल्ली में था जिस कारण झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। दिल्ली के साथ ही पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। दिल्ली पुलिस ने भूकंप के तुरंत बाद हेल्पलाइन नंबर 112 भी जारी कर दिया है।
पिछला लेखपंजाब में Acid Attack पीड़ितों के लिए नई पहल, सरकार ने लिया ये अहम फैसला
अगला लेखअमेरिका से डिपोर्ट हुए 112 भारतियों के तीसरे जत्थे को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान, इस बार इन राज्यों के है सबसे जयदा लोग