होम latest News Punjab सरकार ने Vigilance Bureau Chief को हटाया, Nageshwar Rao को सौंपी...

Punjab सरकार ने Vigilance Bureau Chief को हटाया, Nageshwar Rao को सौंपी गई जिम्मेदारी

0

पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है।

पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। विजिलेंस प्रमुख स्पेशल वरिंदर कुमार को पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह एडीजीपी नागेश्वर राव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए है। वहीं, दो दिन पहले पंजाब सरकार ने एक ऑर्डर जारीकर सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, विजीलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी करवाई है। पंजाब सरकार आने वाले दिनों में ऐसी और कड़ी करवाई कर सकती है।

punjab vigilance chief

पिछला लेखCM मान के नेतृत्व वाली सरकार ने युवाओं को प्रदान की 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां : Hardeep Singh Mundian
अगला लेखपंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, मुक्तसर के DC Rajesh Tripathi को किया गया Suspended