ICC की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल बाबर आजम को पछाड़कर नंबर वन बन गए हैं.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है. इससे एक दिन पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर 1 वनडे बैटर बन चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ दिया है. वहीं टॉप-10 में भारत के कुल चार बल्लेबाज मौजूद हैं. विराट कोहली नंबर 6 पर हैं लेकिन श्रेयस अय्यर विराट के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. वहीं वो नंबर तीन पर कप्तान रोहित शर्मा को भी तगड़ा झटका दे सकते हैं. अय्यर लिस्ट में नौवे नंबर पर हैं और अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला चल पड़ता है तो वो अपने इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों को बल्लेबाजी रैंकिंग में पछाड़ सकते हैं.
कोहली के लिए खतरा बने अय्यर
वनडे रैंकिंग में विराट कोहली 727 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर हैं. वहीं श्रेयस अय्यर के 679 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वो नौवे नंबर पर हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. पहले वनडे में उन्होंने 59 रन बनाए थे. दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 44 रन निकले थे. जबकि तीसरे वनडे में उन्होंने 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अगर उनका ये ही फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रहा तो अय्यर विराट कोहली से भी रैंकिंग में आगे निकल सकते हैं.
रोहित से भी निकल सकते हैं आगे
अय्यर ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से भी आगे निकल सकते हैं. रोहित शर्मा के 761 अंक हैं और वो तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और रोहित के बीच भी कोई बड़ा फासला नहीं है. हालांकि श्रेयस अय्यर के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित और विराट दोनों का ही फॉर्म वापस आ गया है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाया था जबकि विराट ने तीसरे मैच में हाफ सेंचुरी बनाई थी.
श्रेयस अय्यर का वनडे करियर
श्रेयस अय्यर साल 2017 से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 65 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अय्यर ने 20 हाफ सेंचुरी और 5 सेंचुरी लगाई. अय्यर 60 पारियों में 128 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 2602 रन बना चुके हैं.