होम latest News Jalandhar : हवाई फायरिंग में सरपंच के पति की मौ’त, हार्ट अटैक...

Jalandhar : हवाई फायरिंग में सरपंच के पति की मौ’त, हार्ट अटैक बताकर परिजनों ने किया संस्कार

0

Punjab सरकार की तरफ़ से  शादी समारोह में हथियार ले जाने या हवाई फायरिंग करने पर रोक लगी हुई है।

पंजाब सरकार की तरफ़ से  शादी समारोह में हथियार ले जाने या हवाई फायरिंग करने पर रोक लगी हुई है, हालांकि  उसके बावजूद गोलियां चलने और उससे हादसे होनी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं एक नया मामला देहात के थाना गोराया के अंतर्गत आने वाले गांव चक देशराज से सामने आया है । वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में लोग नाच रहे है और कैसे एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा है। इस दौरान नौजवान ने एक के बाद एक 3 फायर किया। जिसमे  एक  45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस 
मृतक परमजीत सिंह गांव के मौजूदा सरपंच का पति है। साथ ही उसका पुलिस को बताए बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया।लेकिन जब शनिवार को घटनाक्रम का वीडियो सामने आया तो मामले से पर्दा उठ गया है। थाना गोराया की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  फिलहाल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
बता दें कि वायरल वीडियो में थाना गोराया के अंतर्गत आने वाले गांव चक देसराज में शादी से पहले जागो निकाली जा रही थी। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक हवाई फायर कर रहा है। अचानक फायरिंग करते व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के पास आ जाता है। जिसके बाद ये हादसा हो जाता है। गोली चलाने वाले युवक ने कुल तीन फायर किए। हालांकि परिवार ने पुलिस से कहा था कि परमजीत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। फिलहाल जनच जारी है ।
एसएसपी बोले –  व्यक्ति को नहीं गोली 
डीएसपी फिल्लौर सरवण सिंह बल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। फायरिंग करने वाले युवक का हथियार भी भी कब्जे में लिया जाएगा। हालांकि इसे लेकर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि व्यक्ति को गोली नहीं लगी है।
पिछला लेखपंजाब के सभी कुत्ता पालकों और पशु दुकानदारों का किया जायेगा पंजीकरण: Gurmeet Khuddian
अगला लेखअमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को वापस लाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की : Kuldeep Dhaliwal