नगर पंचायत बेगोवाल द्वारा मुख्य सड़क व बाजार में बड़े पैमाने पर किए गए अवैध कब्जों के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत बेगोवाल द्वारा मुख्य सड़क व बाजार में बड़े पैमाने पर किए गए अवैध कब्जों के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद नगर पंचायत बेगोवाल प्रशासन ने आज अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की।
कार्यकारी अधिकारी ईओ रणदीप सिंह वड़ैच के निर्देशानुसार सेनेटरी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ अवैध रूप से पकड़े गए सामान को जब्त कर लिया। प्रशासनिक नगर परिषद इस संबंध में कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सामान सड़कों पर रखकर सड़क की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं, शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर सब्जी व फल बेचने वाले रेहड़ी-पटरी वाले अपनी दुकानें लगाकर यातायात बाधित कर रहे हैं, वहीं पैदल चलने वाले लोग भी काफी परेशान हैं। इसे देखते हुए नगर परिषद ने शहर के विभिन्न बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि दोबारा अवैध अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।