होम latest News तरन तारन के रहने वाले BKI के दो आतंकी SSOC मोहाली ने...

तरन तारन के रहने वाले BKI के दो आतंकी SSOC मोहाली ने किए गिरफ्तार

0

पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो प्रमुख आतंकियों को गिरफ्तार किया है

पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो प्रमुख आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पशियां से सीधे संबंध हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलाख उर्फ शुभ को एक बड़े समन्वित आतंकवादी अभियान के तहत पंजाब में लक्षित हत्याएं करने का निर्देश दिया गया था।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में राज्य विशेष ऑपरेशन प्रकोष्ठ (एसएसओसी), मोहाली ने BKI के दो प्रमुख आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो सीधे तौर पर पाकिस्तान स्थित BKI आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित हैप्पी पशियां से जुड़े हैं।
यह कार्रवाई सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।’’ डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के शुरुआती खुलासे के अनुसार, रिंदा के निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने 10 फरवरी, 2025 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक व्यक्ति की हत्या की और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
डीजीपी ने कहा, ‘‘आरोपियों को एक बड़े समन्वित आतंकी अभियान के तहत पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का भी निर्देश दिया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद की गईं। पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।’’ पुलिस ने कहा कि जगदीश और शुभदीप दोनों राज्य के तरनतारन जिले के निवासी हैं।
पिछला लेखनगर पंचायत बेगोवाल ने अवैध कब्जे हटाने के लिए उठाए कदम, दी बड़ी चेतावनी
अगला लेखAmerica से डिपोर्ट हुए 4 और पंजाबी अमृतसर पहुंचे! इन जिलों के रहने वाले है युवक