होम latest News पंजाब में अपराधियों के खिलाफ पहली बार ‘बुलडोजर एक्शन

पंजाब में अपराधियों के खिलाफ पहली बार ‘बुलडोजर एक्शन

0

 ड्रग तस्करों के खिलाफ भगवंत मान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

ड्रग तस्करों के खिलाफ भगवंत मान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पहली बार पंजाब में नशा तस्कर के घर बुलडोजर चलाया गया है। बीती रात पंजाब पुलिस बुलडोजर के साथ नशा तस्कर सोनू के घर तलवंडी गांव में पहुंची जो कि लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा के नजदीक पड़ता है। पुलिस ने बुलडोजर की सहायता से अवैध निर्माण को जमींदोज़ कर दिया।
बता दें कि इससे पहले ही पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने आर्डर पास किया था की ड्रग माफिया पर अब और भी सख्ती की जाएगी। शाम को आर्डर पास होते ही रात के समय कार्रवाई कर दी जाती है। CM मान ने अफसरों से पहली ही कह दिया था की अगर नशा तस्करों को किसी भी तरह की ढील दी जाती है तो सम्बंधित थाने और अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछला लेखमौसम का बदला मिजाज, सूबे में हुई हल्की बारिश, कई जिलों में छाए घने बादल, जानें क्या है अलर्ट?
अगला लेखJalandhar सहित 20 जिलों के Improvement Trust के चेयरमैन नियुक्त, पढ़ें लिस्ट