होम latest News Kangana Ranaut ने मांगी Javed Akhtar, से माफी, कोर्ट के सामने हुई...

Kangana Ranaut ने मांगी Javed Akhtar, से माफी, कोर्ट के सामने हुई सुलह

0

5 साल से चल रहे कोर्ट केस में जावेद अख्तर और कंगना रनौत ने समझौता कर लिया है।

कई सालों से कोर्ट में चल रहे केस में जावेद अख्तर की बड़ी जीत हुई है। जावेद अख्तर को हुई असुविधा के लिए कंगना ने माफी मांगी है।  5 साल की कानूनी लड़ाई के बाद कंगना रनौत और जावेद ने आपसी सहमति से मुकदमा खत्म किया है। एक्ट्रेस के माफी मांगने के बाद जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच सुलह हो गई है। कंगना रनौत ने समझौते के लिखित टर्मस में कहा, ‘वह जावेद अख्तर का बड़ा सम्मान करती है। मेरे बयानों की वजह से जावेद अख्तर को जो असुविधा हुई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। भविष्य में कोई भी ऐसा बयान नहीं दूंगी। अपने सभी बयानों को मैं पीछे लेती हूं।’
क्या था पूरा मामला
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कंगना ने भी काउंटर याचिका दायर की थी। पिछले 5 साल से इस मामले में सुनवाई चल रही थी। पिछले करीब 40 हियरिंग्स के दौरान कंगना रनौत कोर्ट में मौजूद नहीं रह रही थी जबकि जावेद अख्तर नियमित रुप से सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहते थे। इसी हफ्ते मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान कंगना फिर कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की। इस अपील के बाद कोर्ट ने कंगना को कोर्ट में पेश होने का एक आखरी मौका दिया।
कंगना ने कहीं ये चार बातें
आज कंगना रनौत बांद्रा कोर्ट में पेश हुई। इस दौरान जावेद अख्तर भी कोर्ट में मौजूद थे। कंगना ने सुलह की सारी शर्तों को माना जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से यह केस सेटल हो गया। कुल चार पॉइंट्स के आधार पर यह मामला सुलझा गया।
पहली – गलतफहमी की वजह से वह बयान दिया गया था।
दूसरी – मैं अपने सभी बयानों को पीछे लेती हूं।
तीसरी – भविष्य में कभी ऐसे बयान नहीं दूंगी।
चौथी – मेरे बयानों की वजह से जावेद साहब को जो असुविधा हुई उसके लिए माफी मांगती हूं।
javed akhtar, kangana ranaut,
कंगना ने किया पोस्ट
सुलह के बाद कंगना और जावेद अख्तर में काफी अच्छे माहौल में बातचीत हुई। भविष्य में दोनों ने साथ किसी फिल्म में काम करने पर भी चर्चा की। इसके अलावा कंगना रनौत ने भी एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘आज जावेद जी और मैंने अपने कानूनी केस को मध्यस्थता के माध्यम से खत्म कर दिया है। मध्यस्थता के दौरान जावेद जी बहुत दयालु रहे। उन्होंने मेरी अगली निर्देशित फिल्म के लिए गाना लिखने पर भी सहमती जताई है।’ इसके पोस्ट के अलावा एक तस्वीर भी कंगना रनौत ने साझा की। इसमें वो जावेद अख्तर के बगल में खड़ी मुस्कुराती नजर आईं।
पिछला लेखPunjab में शराब शौकीनों के लिए बुरी खबर, महंगा होने वाला है ‘Patiala Peg’
अगला लेखJalandhar ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 महिलाओं सहित 4 नशा तस्कर गिरफ्तार